CG ख़बर : कुत्ते को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलटी…SI की मौत: चंद घंटे पहले वॉट्सऐप पर इमोशनल स्टेटस डाला; UP से छत्तीसगढ़ लौट रही थी टीम

CG ख़बर : कुत्ते को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलटी…SI की मौत: चंद घंटे पहले वॉट्सऐप पर इमोशनल स्टेटस डाला; UP से छत्तीसगढ़ लौट रही थी टीम


सीजी न्यूज ऑनलाइन 09 नवंबर । छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिस गाड़ी पलटने से उप निरीक्षक की मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन के नेतृत्व में टीम यूपी से कोरबा लौट रही थी, यह टीम कानपुर में एक आरोपी को पकड़ने गई हुई थी। तभी गौरेला थाना क्षेत्र के खंता गांव के पास आज सुबह साढ़े 6 बजे हादसा हो गया।

कानपुर से वापसी के दौरान गौरेला में एक्सीडेंट


कोरबा जिले के पाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जो अपने दो सिपाही और दो वाहन चालकों के साथ एक केस के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के कानपुर गए थे. जहां से वापसी के दौरान उनकी स्कार्पियो गाड़ी सीजी 12 बीपी 2572 हादसे का शिकार हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जीपीएम जिले के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

“कोई न जाने कब आ जाए घड़ी बिछड़ जाने की”

इस दुर्घटना के चंद घंटे पहले ही उपनिरीक्षक के द्वारा व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट कर एक हिंदी गाना लगाया गया था। जिसके बोल थे “कोई न जाने कब आ जाए घड़ी बिछड़ जाने की”।

उप निरीक्षक विवेचक रोहित डहरिया का कहना है कि, कुत्ते को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। गाड़ी कई मीटर तक घसीटते हुए खेत में पलट गई। मृतक एसआई के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल आरक्षक शैलेंद्र तंवर को बिलासपुर अस्पताल में रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।