दुर्ग 04 नवंबर । मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अंबे लॉज के रूम नंबर 110 समूह बनाकर जुआ खेल रहे साथ जुआरियों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया। सभी आरोपियों के पास करीब 51000 जप्त किया गया।
थाना मोहन नगर सहायक उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय ने बताया कि 3 नवंबर को को जरिये मुखबिर से सुचना मिला कि अंबे लाज के रूम नंबर 110 मे कुछ जुआडियान रूपये पैसो का दाव लगा कर जुआ खेल रहे है। देर रात्रि 10:00 बजे के करीब आरक्षक शकील एवं एसीसीयु से सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र सिह राजपूत , आरक्षक शौकत, आरक्षक सनत भारती, आरक्षक तिलेश्वर राठौर अंबे लाज के रूम नंबर 110 मे रूपये पैसो का दाव लगा कर 52 पत्ती ताश से हारजीत का खेल जुआ खेल रहे 07 जुआडियान को मौके पर पकडे। 1. सुनील यादव पिता स्व हीरा लाल यादव उम्र 47 साल साकिन विजय नगर दुर्ग से 2390 रूपये एवं फड से 5000 रूपये 2. राहुल कुमार लाखे पिता देवेश कुमार लखे उम्र 38 साल साकिन लुचकी पारा दुर्ग के पास से 1000 रूपये एवं फड से 6342 रूपये 3. राहुल जैन पिता स्व महेन्द्र जैन उम्र 38 साल साकिन पोलसाय पारा दुर्ग के पास से 2600 रूपये एवं फड से 4700 रूपये 4. वरूण जोशी पिता अनुपचंद जोशी उम्र 36 साल साकिन शंकर नगर दुर्ग से 1442 रूपये एवं फड से 5900 रूपये 5. प्रभात सिह पिता स्व शत्रुहन सिह उम्र 37 साल साकिन शनिचरी बाजार दुर्ग के पास से 2142 रूपये एवं फड से 5200 रूपये 6. मोह. तनवीर अहमद पिता मोह. जिलानी उम्र 40 साल साकिन शनिचरी बाजार दुर्ग के पास से 1542 रूपये एवं फड से 5800 रूपये 7. अजय यादव पिता स्व बल्दू राम यादव उम्र 40 साल साकिन नयापारा चौक दुर्ग थाना कोतवाली दुर्ग जिला दुर्ग के पास से 2242 रूपये एवं फड से 5100 रूपये कुल जुमला रकम 51,400 रूपये एवं 52 पत्ती ताश के साथ पकडे । आरोपीयो का कृत्य धारा छ.ग. जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 5 का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर जुर्म जमानती होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया ।