छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बाघ की दस्तक…❗ फुट प्रिंट मिलते ही जारी हुआ अलर्ट

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बाघ की दस्तक…❗ फुट प्रिंट मिलते ही जारी हुआ अलर्ट



सीजी न्यूज आनलाईन, 02 नवंबर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बाघ की दस्तक के बाद वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। बलरामपुर जिले में बाघ देखा गया है और वन विभाग को जानवर के फुट प्रिंट भी मिले हैं। बाघ की सूचना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि बलरामपुर जिले के रघुनाथ नगर वन परिक्षेत्र में लगातार बाघ देखे जाने की सूचना मिली है। ग्रामीणों ने भी इसकी सूचना वन विभाग को दी है। ग्रामीणों ने दावा किया कि बभनी गांव में लगातार बाघ देखा जा रहा है। विभाग के अधिकारियों ने इलाके में देखा तो किसी जानवर के फुट प्रिंट भी दिखाई दिए हैं। अब विभाग इस फुट प्रिंट की जांच करेगा। ये पता लगाया जाएगा कि फुट प्रिंट बाघ के हैं या किसी और जानवर के हैं? वन विभाग की टीम भी अलर्ट मोड पर है। ग्रामीणों के लिए है अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। वन विभाग के अफसरों ने बताया कि इलाके में मिले फुट प्रिंट की जांच एक्सपर्ट से कराई जा रही है। इसके बाद ही बाघ की इस इलाके में मौजूदगी स्पष्ट हो पाएगी। सुरक्षा के लिहाज से ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है।

.