राजधानी रायपुर में दो हत्याएं, एक बुजुर्ग एक युवक को उतारा मौत के घाट, अवंति विहार, कचना में दो वारदातें

राजधानी रायपुर में दो हत्याएं, एक बुजुर्ग एक युवक को उतारा मौत के घाट, अवंति विहार, कचना में दो वारदातें


सीजी न्यूज ऑनलाइन 31 अक्टूबर। छोटी दिवाली की रात राजधानी के एक ही थाना इलाके में दो हत्याएं हो गईं। बीते 48 घंटे में हत्या की चार घटनाएं हुईं। धनतेरस की शाम रात स्टेशन के गेट नंबर 2 और बीरगांव में दो लोगों की चाकू मारकर जान ली गई । और कल रात अवंति विहार इलाके में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग रत्नेश्वर बनर्जी की हत्या कर उनकी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। खम्हारडीह के मृतक की पहचान रत्नेश्वर बनर्जी के रूप में हुई है। अंवति विहार इलाके में एक नर्सिंग होम के सामने रत्नेश्वर बनर्जी का मकान है।

वह अपनी पत्नी के साथ रहते है। बुधवार की रात दोनों पर बदमाशों में उन पर हमला कर दिया। रत्नेश्वर बनर्जी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी माया बनर्जी को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या के शक में उनके ही घर पर रह रहे तीन किराएदारों को हिरासत में लिया है। इसी इलाके के कचना में रहेजा डेवलपर बिल्डर्स के रहेजा निर्वाणा सोसाइटी कचना साइट पर स्थित लेबर क्वार्टर निवासी युवक की हत्या की गई। 30 अक्टूबर बुधवार की रात 3-4 बजे सुंदर साहू पिता नंद राम साहू 28 वर्ष की हत्या कर दी । लाश के सिर और कान के हिस्से में चोट को निशान मिले हैं। वहीं रहने वाली सरस्वती बाई ध्रुव 34 की सूचना रिपोर्ट पर खम्हारडीइ पुलिस ने धारा 103-1बीएनएस का अपराध दर्ज कर पड़ताल कर रही है। ठेकेदार प्रेम साहू ने जेसीबी ऑपरेटर सुंदरलाल साहू की लकड़ी के बट्टा मारकर हत्या कर दी। ठेकेदार प्रेम साहू फरार हो गया।