सीजी न्यूज ऑनलाइन 30 अक्टूबर। दीपावली (Diwali) के पर्व से पहले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव (Kondagaon) जिले में एक बार फिर नकली नोट (Fake Currency) खपाने वालों का गिरोह सक्रिय हो गया है .इसी कड़ी में फरसगांव पुलिस ने नकली नोट खपाने के प्रयास में लगे युवा कांग्रेस (Congress) के ब्लॉक उपाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेश शोरी के कब्जे से 500-500 रुपये के 210 नोट यानी एक लाख 5 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. आरोपी ने स्वीकार किया कि वह ओडिशा के एक व्यक्ति से संपर्क कर के 10000 रुपये में एक लाख रुपये के नकली नोट मंगवाए थे, जिसे वह आसपास के क्षेत्रों में खपाने की फिराक में था. फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
बिना नंबर की बाइक में मिले नकली नोट
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुहाबोरंड गांव निवासी आरोपी राजेश शोरी पीठ पर बैग लटकाए हुए मोटरसाइकिल में माकड़ी से फरसगांव की ओर आ रहा है, उसके पास बड़ी मात्रा में नकली नोट है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय शिंदे तत्काल अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए. पुलिस ने पासंगी पुलिया के पास घेराबंदी कर आरोपी को रोका और फिर उसकी तलाशी ली. इस दौरान उसके बैग से 500-500 रुपये के 200 नकली नोट बरामद हुए. इसके बाद उसके घर जाकर तलाशी लेने पर 10 और नकली नोट बरामद हुए. इस तरह से 500-500 रुपये के कुल 210 नोट यानी 1,05,000 रुपये बरामद हुए.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई सफल गिरफ्तारी
आपको बता दें कि इस पूरे ऑपरेशन को पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव यदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में फरसगांव के पुलिस अधिकारी अनिल विश्वकर्मा ने टीम के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.
आरोपी न्यायिक हिरासत में, जांच जारी
मामले में साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अपराध संख्या 148/2024 के तहत नकली करेंसी अधिनियम की धारा 179 के तहत मुकदमा माननीय न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. आरोपी ने यह स्वीकार किया है कि वह युवा कांग्रेस कमेटी का ब्लॉक उपाध्यक्ष है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि नकली करेंसी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.