भिलाई के युवक की रानी सागर तालाब अंजोरा दुर्ग में डूबने से मौत, एसडीआरएफ ने निकाला शव

भिलाई के युवक की रानी सागर तालाब अंजोरा दुर्ग में डूबने से मौत, एसडीआरएफ ने निकाला शव



दुर्गा 27 अक्टूबर। अंजोरा चौकी अंतर्गत तालाब में डूबने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाल पुलिस को सुपुर्द किया है।
जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि पुलगांव थाना चौकी अंजोरा ग्राम अंजोरा के रानीसागर तालाब में कोई व्यक्ति डूब गया है। तत्काल दुर्ग कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर डीप डाइविंग के अनुभवी जवान थानेश्वर, ओंकार बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने शव की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ संजू (19वर्ष) निवासी कैम्प-1 संग्राम चौक के रुप में की है। शव निकालने में टीम प्रभारी ईश्वर खरे, गोपी पाटिल, राजू महानंद, दिनेश चंद्राकर, हेमराज मेरावी, चंद्रप्रताप जँघेल, मोहन, सूरज, नरोत्तम, राजकुमार, महेश गंधर्व, भूपेंद्र सिंह शामिल थे।