सूरजपुर एसएसपी अहिरे हटाए गए, नए एसपी होंगे प्रशांत ठाकुर, राज्य शासन ने जारी किया आदेश

सूरजपुर एसएसपी अहिरे हटाए गए, नए एसपी होंगे प्रशांत ठाकुर, राज्य शासन ने जारी किया आदेश


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 22 अक्टूबर। राज्य सरकार ने सूरजपुर दोहरे हत्या कांड की परिणति में एसएसपी एम आर अहिरे को हटा दिया है । उनकी जगह 8वी बटालियन जगदलपुर के सेनानी प्रशांत ठाकुर को एसपी पदस्थ किया गया है। पिछले दिनों कांग्रेस के छात्र संगठन के दो नेताओं चंद्रकांत चौधरी, कुलदीप साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर जिले के हवलदार की पत्नी और बेटी की तलवार से काटकर नृशंस हत्या कर दी थी। इनमें से एक कुलदीप साहू जिला बदर था। अहिरे, एक बार फिर पीएचक्यू वापस पदस्थ किए गए हैं।

Oplus_131072