भिलाईनगर 19 अक्टूबर। जामुल पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर खरीददार सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोर कोई और नहीं कंपनी में कार्यरत अलग-अलग ड्राइवर है। आरोपी कंपनी से सिलेंडर चोरी कर रायपुर में खपाते थे। आरोपियों के कब्जे से कुल 103 नग ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किया है। जब्त सिलेंडर की कीमत करीब 10 लाख 32 हजार रुपए बताई गई है।
जामुल टीआई कपिल देव पाण्डेय ने बताया कि प्रार्थी राकेश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी कंपनी में ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी हो रही है। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। इसके बाद दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में शहर एएसपी सुखनंदन राठौर,छावनी सीएसपी हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की। मुखबीर की सूचना पर आरोपियों ज्ञानेंद्र गुप्ता (40 वर्ष ) निवासी उरला रायपुर, पंचराम यादव जामुल, चैन सिंह देवांगन निवासी मुड़पार थाना जामुल, रविशंकर यादव जामुल, नकुल विश्वकर्मा (40 वर्ष) शंकर नगर क्रांति चौक थाना जामुल, मुन्नालाल (38 वर्ष) जामुल, अरुण पटेल(34 वर्ष) निवासी मंगल बाजार जामुल, नरेश कुमार (40 वर्ष) निवासी घासीदास नगर जामुल, राकेश पाल (35वर्ष) निवासी नारधा थाना जामुल और सोनू शर्मा (35 वर्ष) जामुल को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में सउनि अजय सिंह,आरक्षक गंभीर जाट,अजय सिंह,चेतमन गुरुंग,रुपनारायण बाजपेई की महत्तपूर्ण भूमिका रही।
भिलाई के 10 ड्राइवर ने बनाया गिरोह, कार्यरत कंपनी से करते थे ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी, बेचते थे रायपुर में,10 लाख रुपए के 103 नग ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद