सेल बोनस पर बवाल : NJCS यूनियन के साथ बीएकेएस 28 अक्टूबर को करेगा हड़ताल, बीएसपी कर्मचारियों का अर्धनग्न प्रदर्शन 18 अक्टूबर को

सेल बोनस पर बवाल : NJCS यूनियन के साथ बीएकेएस 28 अक्टूबर को करेगा हड़ताल, बीएसपी कर्मचारियों का अर्धनग्न प्रदर्शन 18 अक्टूबर को


भिलाई नगर 11 अक्टूबर । सेल बोनस को लेकर बवाल जारी है सभी यूनियन द्वारा 28 अक्टूबर को एकदिवसीय हड़ताल किया जाना सुनिश्चित कर दिया गया है। इसके साथ ही बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के द्वारा 28 अक्टूबर की हड़ताल की सूचना ईमेल के माध्यम से प्रबंधन को दी गई है इसके पूर्व 18 अक्टूबर को बीएकेएस के द्वारा बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन किया जाएगा। संयुक्त यूनियन के द्वारा भी आज बीएसपी मैनेजमेंट को 28 अक्टूबर की हड़ताल की सूचना दे दी गई है।

Oplus_131072

बीएकेएस के अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि बीएसपी प्रबंधन को हड़ताल से संबंधित सूचना ईमेल के माध्यम से आज रात को दी गई है। हड़ताल से संबंधित पत्र सोमवार को मैनेजमेंट को सौपा जाएगा।

संयुक्त ट्रेड यूनियन ने दिया हड़ताल का नोटिस

सेल कर्मचारियों के 39 महीने का एरियर्स सहित वेज रिवीजन जल्द पूरा करने बोनस फार्मूला में परिवर्तन कर बोनस बढ़ाने इंसेंटिव स्कीम का रिवीजन करने ठेका श्रमिकों को S1 ग्रेड का वेतन देने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर 28 अक्टूबर को हड़ताल पर जाने का भिलाई प्रबंधन को नोटिस दिया l
1 अक्टूबर को सेल प्रबंधन के साथ बोनस वार्ता विफल होने के बाद प्रबंधन द्वारा मनमाने तरीके से कर्मियों को बोनस दे दिए जाने से आक्रोशित एन जे सी एस यूनियनो ने अपनी पूर्व की मांगों के साथ बोनस फार्मूला में परिवर्तन कर नया बोनस फार्मूला बनाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सेल की सभी इकाई एवं खदानों में 28 अक्टूबर को हड़ताल करने का निर्णय लिया l
इसी कड़ी में आज भिलाई की इंटक, बीएमएस, सीटू, एटक, एचएमएस, एक्टू लोईमू, इस्पात श्रमिक मंच एवं स्टील वर्कर्स यूनियन ने आई आर के महाप्रबंधक जे एन ठाकुर के द्वारा भिलाई प्रबंधन को 28 अक्टूबर को हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया l इस दौरान महाप्रबंधक विकास चंद्र एवं सहायक महाप्रबंधक रोहित हरित भी उपस्थित थे l

यूनियन की मांगे

1 -01 जनवरी 2017 से लागू होने वाले वेज रिवीजन के लंबित मुद्दों (39 महीने का एरियर एच आर ए,50% एच ए पर्क्स ,8 महीने के एलटीसी राशि का नगदी कारण इत्यादि) का तत्काल निराकरण किया जाए l
2- वर्तमान बोनस फार्मूला को रद्द करते हुए एनजेसीएस मीटिंग बुलाकर नया ASPLIS/ बोनस फॉर्मूला बनाया जाए l
3- ग्रेच्युटी पर सीलिंग को तत्काल निरस्त किया जाए l
4- इंसेंटिव स्कीम का रिवीजन किया जाए l
5- ठेका श्रमिकों का वेतन समझौता जल्द से जल्द किया जाए तथा S1 ग्रेड का वेतन दिया जाए l
6- ठेका श्रमिकों के ईएसआईसी की सीमा 21000 रुपए से बढ़कर ₹50000 किया जाए l
7- ठेका श्रमिकों को 20% बोनस दिया जाए
8- आआर आई एन एल का विनिविशीकरण बंद किया जाए एवं नया वेज स्ट्रक्चर लागू किया जाए
9- सभी कर्मचारियों को एक एडिशनल इंक्रीमेंट दिया जाए।