भिलाई नगर 11 अक्टूबर । युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा भिलाई में दिव्य दशहरा महोत्सव 2024 का भव्य आयोजन विजयदशमी पर्व के अवसर पर 12 अक्टूबर को किया गया है।
भिलाई के प्रतिष्ठित युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा, श्री दुर्गा पूजा एवं अब भव्य दशहरा उत्सव का आयोजन बडे ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ किया जायेगा । इस भव्य दिव्य दशहरा महोत्सव में इस वर्ष कुछ विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। 75 फ़ीट ऊँचा रावण के पुतले एवं 50 फ़ीट ऊँचा कुंभकर्ण एवं मेघनाथ के पुतलों के साथ आन्ध्रप्रदेश काकीनाड़ा के प्रसिध्द आतिशबाजी एवं आई पी एल स्तर की कलरफुल आकाशीय आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जायेगा। इस पावन अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायिका, सुश्री लक्ष्मी दुबे प्रस्तुति देंगी। सुश्री लक्ष्मी दुबे ने अपने संगीतमय सफर में भक्तिमय भजनों के माध्यम से लाखों दिलों को छुआ है और उनके गीत “हर घर भगवा छाएगा” ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है।
विशेष आकर्षण:
इस साल दशहरे के अवसर पर भक्तों के लिए विशेष संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें सुश्री लक्ष्मी दुबे अपनी मधुर आवाज़ में देशभक्ति और आध्यात्मिक भजनों का गायन करेंगी। यह संगीतमय कार्यक्रम दशहरे की आध्यात्मिक ऊर्जा और उत्साह को और अधिक प्रज्वलित करेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय,दुर्ग सांसद विजय बघेल विशेष अतिथि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, कार्यक्रम की अध्यक्षता जानेमाने उद्योगपति एवं केडिया गुरूप के वाइस चेयरमैन नवीन केडिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।
कार्यक्रम का विवरण:
12 अक्टूबर 2024 समय: शाम 7:00 बजे से स्थान: सेक्टर 7 हाईस्कूल दशहरा मैदान युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल परिसर, भिलाई
इस अवसर पर सुश्री लक्ष्मी दुबे के भजनों के साथ-साथ पारंपरिक रामलीला और रावण दहन के कार्यक्रम का भी आनंद उठा सकेंगे। दशहरा, बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है, और यह महोत्सव इस संदेश को संपूर्ण भक्ति और उल्लास के साथ मनाएगा।
आयोजन की विशेषताएँ:
विश्वप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री लक्ष्मी दुबे का लाइव परफॉर्मेंस, रावण दहन का भव्य आयोजन, भव्य झांकियाँ और सजीव प्रदर्शन बच्चों के लिए खेल और मनोरंजन के विशेष आयोजन और भक्ति, संगीत और संस्कृति के इस अद्वितीय संगम में भाग लेकर इसे और भी यादगार बनाएं। समिति के द्वारा 10,000 दस हज़ार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है एवं साथ में स्वल्पाहार की भी व्यवस्था महावीर डेवलपर्स की ओर से किया जायेगा । यह जानकारी युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल के अध्यक्ष चन्ना केशवलू द्वारा दी गई ।