अवैध कोल लेवी वसूली मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा पूरक चालान किया गया पेश

अवैध कोल लेवी वसूली मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा पूरक चालान किया गया पेश


सीजी न्यूज ऑनलाइन 11 अक्टूबर । अवैध कोल लेवी वसूली मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा कल विशेष न्यायालय में पूरक चालान पेश किया गया।

अवैध कोल लेवी वसूली मामले में ब्यूरो में दर्ज अपराध क्रमांक 03/2024 में 02 गिरफ्तार आरोपी मनीष उपाध्याय एवं रजनीकांत तिवारी के विरूद्ध भादंवि की धारा 120बी, 384, 420 एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7-ए, 12 के अंतर्गत विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अ.) रायपुर में पूरक अभियोग पत्र कल 10 अक्टूबर को पेश किया गया है।

विदित हो कि अभियुक्त मनीष उपाध्याय एवं रजनीकांत तिवारी लम्बे समय से फरार चल रहे थे, जिन्हें ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया गया था। विवेचना के दौरान अभियुक्तगण द्वारा सिंडिकेट में शामिल होकर अवैध कोल वसूली के रकम के संग्रहण, परिवहन एवं वितरण किये जाने के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। इनके द्वारा अवैध रकम का निवेश चल-अचल सम्पत्तियों में किया गया है। प्रकरण के अन्य अभियुक्तों से भी इनका गहरा संबंध है। विवेचना उपरांत उक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध कल चालान पेश किया गया। अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रिम विवेचना जारी है।