डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर में मची भगदड़, एक बुजुर्ग महिला की मौत, श्रद्धालु दर्शन के लिए जल्दबाजी न करें-प्रशासन की अपील

डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर में मची भगदड़, एक बुजुर्ग महिला की मौत, श्रद्धालु दर्शन के लिए जल्दबाजी न करें-प्रशासन की अपील



सीजी न्यूज आनलाईन, 06 अक्टूबर। नवरात्र के बीच छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर में शनिवार रात एक हादसा हो गया। श्रद्धालुओं की भीड़ अचानक अनियंत्रित हो गई। इस घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। आपको बता दें कि डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे रहे हैं और जल्दी दर्शन की होड़ में अक्सर खलबली का माहौल भी देखने को मिल रहा है। राजनांदगांव जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों से आग्रह किया है कि श्रद्धालु दर्शन के लिए जल्दबाजी न करें।
बताया जा रहा है कि बीती रात श्रद्धालुओं की भीड़ अचानक अनियंत्रित हो गई। देर रात भगदड़ मचने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। भीड़ इतनी थी कि सुरक्षा के लिए गए बेरिकेड्स टूट गए। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों से आग्रह किया है कि उपवास, पैदल चलने एवं भीड़ के कारण घबराहट और बैचेनी हो सकती है। श्रद्धालु दर्शन के लिए जल्दबाजी न करें। बुजुर्ग, बच्चों, माताओं एवं दिव्यांगजनों को दिक्कत हो सकती है, उनका ध्यान रखते हुए सभी अपनी बारी आने पर दर्शन करें। भीड़ की अधिकता को देखते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं से यह अपील की है कि भीड़ में बुजुर्ग, बच्चों, माताओं एवं दिव्यांगजनों को पहले जाने का अवसर दें और भीड़ अधिक होने के कारण व्यवस्था बनाए रखने में सभी सहयोग करें।