दुर्ग 01 अक्टूबर। मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज दोपहर 3:30 बजे के करीब धमधा नाका ओवर ब्रिज दुर्ग से रायपुर से तेलंगाना जा रहा सामान से लदा ट्रक 30 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रायपुर से स्टील रोल सामान लोड कर ट्रक क्रमांक एच ए 16 डी 4739 तेलंगाना जा रहा था। दुर्ग पहुंचने पर ट्रक धमधा नाका चढ़ रहा था। इस दौरान ड्राइवर को झपकी लग गई । जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर 30 फीट ऊंचाई वाले ओवर ब्रिज से सीधे नीचे गिर गया। इस घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई। मृतक ट्रक चालक करनन सुपईय्या तेलंगाना का रहने वाला था। ट्रक में हेल्पर नहीं था। मोहन नगर पुलिस के द्वारा अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।