दुर्ग 01 अक्टूबर । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग छत्तीसगढ़ में नैक द्वारा मूल्यांकित सर्वाधिक 06 ‘ए’ ग्रेड प्राप्त सम्बद्ध महाविद्यालय वाला एकमात्र विश्वविद्यालय बन गया है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से सम्बद्ध
निजी महाविद्यालय मनसा शिक्षा महाविद्यालय, कोहका भिलाई को 3.13 सीजी पीए अंकों के साथ नैक बंगलुरू द्वारा ‘ए’ ग्रेड प्रदान किया गया है। विश्वविद्यालय में वर्तमान तक शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग को नैक द्वारा ए प्लस ग्रेड प्रदान किया गया है। जबकि अन्य 05 महाविद्यालयों श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई, सेंट थॉमस कॉलेज रूआबांधा कॉलेज, भिलाई, शैल देवी महाविद्यालय, अण्डा दुर्ग, समाधान कॉलेज, बेमेतरा, मनसा कॉलेज कोहका भिलाई को नैक द्वारा ए ग्रेड प्रदान किया गया है।
कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप के अनुसार विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 10 अन्य महाविद्यालय को बी डबल प्लस ग्रेड प्राप्त है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन एवं उच्च शिक्षा विभाग लगातार इस बात के लिए प्रयासरत है कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध ज्यादा से ज्यादा महाविद्यालयों को नैक द्वारा अच्छा ग्रेड प्राप्त हो। इसके लिए विश्वविद्यालय के पूर्व अधिकारी डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ. प्रीता लाल, डॉ. विकास पंचाक्षरी आदि समय-समय पर विभिन्न महाविद्यालयों को नैक मूल्यांकन संबंधी परामर्श देते है तथा विश्वविद्यालय द्वारा विगत वर्षों में इस विषय पर ऑनलाईन तथा ऑफलाईन कार्यशालाएं भी आयोजित की गई है।
श्री कुलदीप ने बताया कि नैक द्वारा मूल्यांकन प्रणाली में परिवर्तन संबंधी प्रक्रिया भी प्रक्रियाधीन है आने वाले वर्षों में नैक बाइनरी मूल्यांकन प्रणाली लागू करने जा रहा है। जिसमें महाविद्यालय को ग्रेड के स्थान पर नैक केवल मूल्यांकित अथवा अमूल्यांकित दर्जा प्रदान करेगा। श्री कुलदीप ने ऐसे समस्त महाविद्यालय जिन्होंने नैक मूल्यांकन नहीं कराया है उन सभी से आग्रह किया है कि वें शीघ्र नैक मूल्यांकन हेतु प्रयास करें।