सुपारी कीलिंग और हाई प्रोफाइल है भिलाई 3 का मामला…. पुलिस ने कसा शिकंजा, पूर्व CM भूपेश के पुत्र बिट्टू से आरोपियों के पुराने और धनिष्ठा संबंध रहे, 4 घंटे बिट्टू और ढाई घंटे दीप्ति से पूछताछ, फोन जब्त

सुपारी कीलिंग और हाई प्रोफाइल है भिलाई 3 का मामला…. पुलिस ने कसा शिकंजा, पूर्व CM भूपेश के पुत्र बिट्टू से आरोपियों के पुराने और धनिष्ठा संबंध रहे, 4 घंटे बिट्टू और ढाई घंटे दीप्ति से पूछताछ, फोन जब्त


सुपारी कीलिंग और हाई प्रोफाइल है भिलाई 3 का मामला…. पुलिस ने कसा शिकंजा, पूर्व CM भूपेश के पुत्र बिट्टू से आरोपियों के पुराने और धनिष्ठा संबंध रहे, 4 घंटे बिट्टू और ढाई घंटे दीप्ति से पूछताछ, फोन जब्त
भिलाई नगर, 26 सितंबर। भिलाई-3 में खुली चर्चा है कि प्रोफेसर को मारने के लिए सुपारी दी गई थी। इसके लिए दूसरे राज्यों से भाड़े पर गुंडे बुलाए गए थे। पुलिस ने मध्य प्रदेश के रींवा जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था और फरार तीन आरोपियों शिवम मिश्रा, धीरज वस्त्रकार और प्रवीण शर्मा पर दुर्ग पुलिस ने 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के बयान और जांच के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर ही पुलिस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे बिट्टू उर्फ चैतन्य बघेल को आज तलब किया।
भिलाई स्थित खूबचंद बघेल कॉलेज में हिंदी के प्रोफेसर विनोद शर्मा के ऊपर 19 जुलाई को कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था। इस हमले में गंभीर रुप से घायल प्रोफेसर को इलाज के लिए राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एयर एंबुलेंस से दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया गया था।
आपको बता दें कि भिलाई-3 में एक कॉलेज के प्रोफेसर पर जानलेवा हमले के मामले में दुर्ग पुलिस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे बिट्टू उर्फ चैतन्य बघेल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य से पुलिस ने भिलाई 3 थाना में आज तकरीबन 4 घंटे पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने चैतन्य बघेल और दीप्ति बघेल का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक दुर्ग पुलिस दोनों के मोबाइल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज रही है।
पुलिस ने चैतन्य बघेल से पूछताछ से ठीक एक दिन पहले भूपेश बघेल की बेटी दीप्ति बघेल से भी लंबी पूछताछ की है। दुर्ग पुलिस ने दीप्ति बघेल से पूर्व सीएम के घर पर तकरीबन ढाई घंटे तक सवाल-जवाब किया और उनका मोबाइल जब्त कर लिया है।
मामले में दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि घटना में चैतन्य बघेल की संलिप्तता मिली है। घटना के फरार आरोपियों से संबंध और उनके फरार होने में मदद के संबंध में पूछताछ की गई है। फोन में एविडेंस होने के संदेह में उनका मोबाइल जब्त किया गया है।
पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों का सीडीआर निकाला था, इसके साथ ही कई सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए गए हैं। जांच के दौरान पुलिस को कई अहम तथ्य मिले हैं। जिसके तार एक रसूखदार राजनीतिक परिवार से जुड़ते मिले और तब से पुलिस फूंक-फूंक कर अपने कदम आगे बढ़ा रही है और विवेचना के क्रम में एविडेंस जुटाने के बाद स्टेप बाई स्टेप तफ्तीश सभी आरोपियों तक लगातार बढ़ रही है‌।