इंसेंटिव स्कीम का जल्द रिवीजन करने बोरिया गेट पर फोर व्हीलर एंट्री के लिए नया कहो निर्माण : इंटक

इंसेंटिव स्कीम का जल्द रिवीजन करने बोरिया गेट पर फोर व्हीलर एंट्री के लिए नया कहो निर्माण : इंटक


भिलाई नगर 26 सितंबर । स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें इंसेंटिव स्कीम का रिवीजन करने, खुर्सीपार गेट पर बंद गैलरी को खोलने एवं बोरिया गेट पर फोर व्हीलर के लिए नया गेट बनाने की मांग की गई l साथ ही टाउनशिप में अभी तक नान फाइनेंशियल अवार्ड नहीं दिए जाने पर यूनियन नेताओं ने नाराजगी व्यक्त की l

इंसेंटिव स्कीम रिवाइज करें

बैठक में उप महासचिव शिवशंकर सिंह ने कहा कि सेल के प्रॉफिट में सबसे अधिक योगदान भिलाई इस्पात संयंत्र का रहता है lआज भी हमारी बहुत पुरानी इंसेंटिव स्कीम चल रही है l जबकि 2005-06 में हमारी लेबर प्रोडक्टिविटी 285.1 थी l वही आज 2023-24 में हमारी लेबर प्रोडक्टिविटी 626.9 है l हमारी लेबर प्रोडक्टिविटी ढाई गुना हो चुकी है l इसे देखते हुए इंसेंटिव स्कीम का रिवीजन किया जाए एवं एक बेहतर इंसेंटिव स्कीम बनाया जाए ताकि कर्मचारियों को आर्थिक लाभ मिले l

खुर्सीपार गेट की दूसरी गैलरी भी खोली जाए
उप महासचिव सी पी वर्मा ने कहा कि बहुत बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक खुर्सीपार गेट से आते हैं लेकिन यहां एक ही गैलरी खुली रहती है दूसरी गैलरी को बंद रखा जाता है जिससे लंबी लाइन लग जाती है यहां सीआईएसएफ की संख्या बढ़ाई जाए एवं दूसरी गैलरी भी खोली जाए ताकि कर्मचारियों के ड्यूटी आने एवं जाने के समय यहां लंबी लाइन ना लगे l

बोरिया गेट पर फोर व्हीलर के लिए और एक गेट बनाया जाए

यूनियन के सचिव किशोर प्रधान ने कहा कि संयंत्र में कार से आने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ती जा रही है ड्यूटी से छूटते समय बोरिया गेट पर बहुत लंबी लाइन लग जाती है इसे देखते हुए वहां पर फोर व्हीलर के लिए अलग से एक और गेट बनाया जाए l

टाउनशिप कर्मचारियों को अभी तक नहीं दिया गया नान फाइनेंशियल अवार्ड
यूनियन के वरिष्ठ सचिव एवं टाउनशिप प्रभारी ज्ञानेंद्र पांडेय ने कहा कि नान -फाइनेंशियल अवार्ड की घोषणा हुए लगभग 6 महीने हो चुके हैं प्लांट के अधिकतर विभागों में यह अवार्ड दिया जा चुका है लेकिन टाउनशिप के कर्मचारियों को अभी तक नान-फाइनेंशियल अवार्ड नहीं दिया गया lजिससे यहां के कर्मचारी प्रबंधन से काफी नाराज हैं कर्मचारियों को जल्द से जल्द नान -फाइनेंशियल स्कीम के तहत गिफ्ट दिया जाए l

यूनियन महासचिव वंश बहादुर सिंह टाउनशिप के नान फाइनेंशियल अवार्ड के संबंध में टाउनशिप के अधिकारियों से तुरंत चर्चा किये l जिसमें बताया गया कि इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है जल्द प्रक्रिया पूरी कर गिफ्ट दे दिया जाएगा l वंश बहादुर सिंह ने कहा कि कमेटी के चेयरमैन इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं यदि जल्द सकारात्मक पहल नहीं होगी तो इसकी शिकायत शीर्ष प्रबंधन से की जाएगी l महासचिव वंश बहादुर सिंह ने इंसेंटिव स्कीम के रिवीजन, बोरिया गेट पर फोर व्हीलर के लिए गेट बनाने एवं खुर्सीपार गेट पर गैलरी खोलने के संबंध में बीएसपी प्रबंधन से चर्चा कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया

बैठक में महासचिव वंश बहादुर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष पूरण वर्मा अतिरिक्त महासचिव शेखर कुमार शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस रवि उपाध्यक्ष रमेश तिवारी उप महासचिव रमाशंकर सिंह सी पी वर्मा शिव शंकर सिंह अनिमेष पसीने सहायक कोषाध्यक्ष जी आर सुमन वरिष्ठ सचिव राजकुमार ज्ञानेंद्र पांडेय जीके अग्रवाल के.रमन मूर्ति रेशम राठौर गुरुदेव साहू किशोर प्रधान गणेश सोनी गोविंद राठौर ललित साव विंसेंट परेरा राकेश तिवारी डी शंकर एसपी सिंह रमेश पाल ताम्रध्वज सिन्हा जितेंद्र कुमार अग्रवाल विजय विश्वकर्मा सुरेश कुमार अरविंद प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे l