Big Breaking : दीदी बीट क्वाइन में अच्छा रिटर्न है, बैच के सीनियर इंजीनियर से 36 लाख रुपए की ठगी की, 4 साल तक ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कराता रहा आरोपी

Big Breaking : दीदी बीट क्वाइन में अच्छा रिटर्न है, बैच के सीनियर इंजीनियर से 36 लाख रुपए की ठगी की, 4 साल तक ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कराता रहा आरोपी


भिलाईनगर 25 सितंबर। जूनियर बैच के इंजीनियर ने बिट क्वाइन में इनवेस्ट करके लाभ दिलाने का प्रलोभन दिया और 36.15 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विनोद कोहड के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
चौकी पुलिस ने बताया कि स्मृतिनगर निवासी वैष्णवी नायर (30वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि वह बीआईटी कॉलेज दुर्ग से वर्ष 2016 में पासआउट है। वर्ष 2014 में उसके कालेज में नागपुर निवासी आरोपी तन्मय विनोद कोहड पढ़ाई करने आया। जूनियर होने के नाते उससे परिचय हुआ। नौकरी नहीं लगने पर वर्ष 2019 में तन्मय विनोद कोहड ने उसे कॉल करके जॉब लगवाने की गुहार लगाई। लेकिन उसके लायक कोई व्यवस्था नहीं हो सकी। इसके बाद अगस्त 2020 में तन्यम दोबारा कॉल करके बताया कि दीदी बीट क्वाइन में अच्छा पैसा रिटर्न मिलता है। यदि वो पैसा इन्वेस्ट करेंगी तो अच्छा पैसा रिटर्न दिलवा सकता है। उसकी लुभावनी बातों में आकर 10 अगस्त 2020 को उसके नंबर 7800 रुपए पेटीएम कर दिए। इस पर तन्मय ने उसे 6500 रुपए रिटर्न दिया। बीट क्वाईन के नाम पर तन्मय विनोद कोहड को वर्ष 2020 मे दिनांक 10-08-2020 से 29-12-2020 तक 73051 रू ,वर्ष 2021 मे 01-01-21 से 23-2-21 तक 5,10,862 रू तथा वर्ष 2022 मे 03-01-22 से 28-04-22 तक लगभग 30,31,299 रू कुल 36,15,212 रू बीट क्वाईन के नाम पर शेयर मार्केट मे इन्वेस्ट कराया गया इन्वेस्ट की पूरी रकम तन्मय के दिये गये पेटीएम नंबर 98933-87652 के द्वारा दिया गया है। तन्मय कोहड प्रार्थना के घर स्मृतिनगर आकर बातचीत करता था एवं कभी कभी रूकता भी था। तन्मय विनोद कोहड द्वारा प्रार्थना को विश्वास मे लेकर बीट क्वाईन नामक शेयर ट्रेडिग करने के नाम पर मुझसे 36,15,212 रू ऑन लाईन लेकर न तो लाभांश दिया और न ही मूल रकम वापस किया।