भिलाईनगर 25 सितंबर। निमार्णाधीन स्थान से लोहे का रिंग चोरी करने वाले दो आरोपियों को धमधा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से चोरी का सामान बरामद किया है।
धमधा टीआई पीडी चन्द्रा ने बताया कि मोहम्मद साजिद(40 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 2 धमधा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि एचपी पेट्रोल पंप के सामने ललित जैन का मकान एवं दुकान का निर्माण करने का ठेका लिया है, इसमें मकान निर्माण के लिए छड , सीमेंट, गिट्टी रेत सामान को वही डंप किया हैं। मकान का डीपीसी से कालम खड़ा करने के लिए लोहे की सरिया को काट कर कालम बांधने के लिए रिंग बनाकर रखे था। 22 सितंबर की शाम 6 बजे मजदूर अपने -अपने घर चले थे। अगले दिन सुबह 6 बजे काम पर आये तो काम करने वाले मजदूर फोन से बताया कालम खड़ा करने के लिए रिंग बनाये थे,वह लोहे का कालम रिंग गायब है। करीब 700 नग लोहे का रिंग अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैं। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति तीन बोरे में लोहे का रिंग राड को सिरनाभांठा के आंवला नर्सरी में छुपाना बताया और संदिग्ध लोगों का हुलिया बताये जाने पर उन्हे चिन्हांकित कर घेराबंदी कर पकडा गया। पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम
गोपी गोड़(36 वर्ष) निवासी पथरिया थाना नंदिनी नगर,रमेश मरकाम (30 वर्ष) निवासी ढाबा अंजोरा थाना बोरी बताया। आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किए। दोनों आपस में बांटकर तीन बोरी में लोहे का रिंग छुपाकर रखे थे। उनके कब्जे से सामान जब्त किया गया है।