बीएसपी के सब स्टेशन क्रमांक 4 से कॉपर केबल की चोरी, प्रबंधन को भारी नुकसान, सीआईएसएफ पोस्ट हटाने के बाद चोरों ने दिया घटना को अंजाम

बीएसपी के सब स्टेशन क्रमांक 4 से कॉपर केबल की चोरी, प्रबंधन को भारी नुकसान, सीआईएसएफ पोस्ट हटाने के बाद चोरों ने दिया घटना को अंजाम


भिलाई नगर 18 सितंबर । भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर सब स्टेशन क्रमांक 4 में चल रहे नए कार्य के केबल तार को काटकर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इससे बीएसपी प्रबंधन को भारी नुकसान हुआ है। इस संरक्षित क्षेत्र की सुरक्षा के लिए पूर्व में एक सीआईएसएफ पोस्ट में जवान तैनात होते थे। परंतु फिलहाल इस सीआईएसएफ पोस्ट को हटा दिया गया है। जिसके कारण विभागीय कर्मचारियों अधिकारियों के अलावा कोई भी इस संरक्षित क्षेत्र में आसानी से आना-जाना कर रहा है। मौका स्थल पर अज्ञात आरोपियों के द्वारा सीआईएसएफ पोस्ट नहीं होने का लाभ उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। स्थल पर पहले केबल तार के ऊपर लगे इंसुलेशन को निकाला गया उसके बाद अंदर कॉपर तारों को काट कर ले गए हैं। इस संबंध में सीजी न्यूज ऑनलाइन के द्वारा सब स्टेशन विभाग के महाप्रबंधक आर आर ठाकुर से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने का भी प्रयास किया गया। लेकिन वह इस पूरी घटना से अनभिज्ञ है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर स्टेशन क्रमांक 4 में नए निर्माण कार्य चल रहा है विस्तारितकारण के तहत केबल बिछाए जा रहे हैं। इस नए केबल को काटकर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई है। इस दौरान आरोपियों के द्वारा मौका स्थल पर ही केबल को काटने के बाद उसके ऊपर लगा इंसुलेशन भी निकल गया और अवशेष वहीं छोड़ दिए गए इसके बाद कॉपर तार के हिस्सों को ही ले जाया गया। आज सुबह सीआईएसएफ के द्वारा इस घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।

सीआईएसएफ पोस्ट को हटाया गया


पूर्व में इस संरक्षित क्षेत्र की सुरक्षा के लिए प्रबंधन के द्वारा सीआईएसएफ पोस्ट स्थापित की गई थी इस पोस्ट के माध्यम से सुरक्षा कार्य में तैनात जवानों के द्वारा आने जाने वालों पर नजर रखी जाती थी इसके अलावा प्रवेश के पूर्व परिचय पत्र भी देखा जाता था। जिसके कारण संबंधित व्यक्ति ही इस क्षेत्र में आना-जाना कर पता था परंतु सीआईएसएफ पोस्ट हटा देने के बाद से इस क्षेत्र में कोई भी आवागमन कर सकता है। यूनियन के लगातार दबाव के पश्चात फिर से सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीआईएसएफ पोस्ट में जवानों की तैनाती की गई थी। लेकिन पोस्ट हटा देने के बाद से इस बार चोरी की घटना हुई है और प्रबंधन को भारी नुकसान हुआ है।