भिलाई नगर, 15 सितंबर। बीती रात उमरपोटी भाठा में पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने एक युवक को घर से बाहर बुला कर उससे मारपीट करते हुए उसका सिर फोड़ दिया है। घटना रात लगभग साढ़े 12 बजे की बताई जा रही है। उतई पुलिस ने आरोपी अमित सोनवानी और उसके साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि दशहरा मैदान जैतखाम के पास नेवई निवासी 30 वर्षीय दोवेंद्र खुटेल पिछले दो महीने से उमरपोटी भाठा में अपने डेढ़ सास के मकान में रहता है। कल रात करीब साढ़े 12 बजे अमित सोनवानी एवं उसके साथी पुरानी रंजिश को लेकर उस मकान पर पहुंचे और घर का दरवाजा खटखटाने पर दोवेंद्र ने दरवाजा खोला। बाहर आते ही अमित सोनवानी एवं उसके साथी जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर पिल पड़े। इस दौरान किसी वस्तु से आरोपियों ने दोवेंद्र के सिर पर मारा जिससे खून निकलता देख आरोपी भाग निकले। महिमा अस्पताल उतई जाकर ईलाज करवाने के बाद पीड़ित युवक ने उतई थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।