भिलाईनगर 13 सितंबर। कोतवाली थाना दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत शंकर यादव हत्याकांड के तीन आरोपी एवं एक नाबालिक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या पुरानी दुश्मनी के कारण की गई। वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए मुख्य आरोपी ने साक्ष्य छुपाने के लिए पहने हुए कपड़े जला दिए थे। पुुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू, 2 नग मोबाइल,1 बाइक एवं जले हुए कपड़े के अवशेष को जब्त किया है।
एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि वार्ड क्र.-37 गंजपारा दुर्ग निवासी श्रीमती गंगा यादव पति त्रिलोक यादव ( 40 वर्ष ) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई शंकर यादव को मोहल्ले के मोनू श्रीवास्तव (23वर्ष) एवं सोनू श्रीवास्तव (26वर्ष) दोनों भाईयों ने 10 सितंबर की रात हत्या करने की नियत से दौड़ाकर धारदार चाकू से प्राण घातक हमला कर दिया। इससे शंकर के पेट, सीना आदि में गंभीर चोटे आई । घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले थे। जानकारी मिलते ही मौके पर सिटी कोतवाली टीआई विजय यादव व स्टॉफ पहुंची और शंकर यादव को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान शंकर यादव की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज किया गया। विवेचना में आरोपी मोनू श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव, छवि निर्मलकर (26वर्ष) निवासी बघेरा दुर्ग एवं एक नाबालिग को पकड़कर पूछताछ की। आरोपी मोनू श्रीवास्तव से घटना में प्रयुक्त एक स्प्रिंग बटनदार चाकू, मोबाइल,घटना के समय साक्ष्य छुपाने जले पहने कपड़े के अवशेष,( राख ) व आरोपी सोनू श्रीवास्तव से भी पहने कपड़े, आरोपी छवि निर्मलकर से घटना में प्रयुक्त सीडी डिलक्स मोटर साइकिल को जब्त किया है।
साक्ष्य छिपने व शरण देने वाले भी आए पुलिस के घेरे में
एएसपी झा ने बताया कि आरोपी छवि निर्मलकर (26वर्ष) निवासी बघेरा दुर्ग ने घटना की जानकारी होने के बाद भी आरोपी दोनों भाईयों को छुपने के लिए शरण दिया गया। वहीं नाबालिग ने आरोपी मोनू श्रीवास्तव को घटना में प्रयुक्त स्प्रिंग बटनदार चाकू उपलब्ध कराया गया था।