रॉक बाल स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन कल भिलाई में, राज्य के 18 जिलों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, राष्ट्रीय टीम के लिए होगा खिलाड़ियों का चयन
भिलाई नगर 19 फरवरी । छत्तीसगढ़ रॉक बॉल एसोसिएशन के द्वारा 20 फरवरी को रॉक बॉल स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन सेक्टर 2 रॉक बॉल ग्राउंड में सुबह 9:00 बजे किया गया है। इस एकदिवसीय चैंपियनशिप में पूरे राज्य से 18 जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी । इस स्पर्धा में लगभग 120 से 150 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
एसोसिएशन के सचिव ओपी सिंह ने बताया कि कल सुबह आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव होंगे। समारोह की अध्यक्षता महापौर नगर पालिक निगम भिलाई नीरज पाल करेंगे । अतिथि के तौर पर पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आदित्य सिंह, एकांश बंछोर एवं सुमित पवार होंगे। इस राज्य चैंपियनशिप में 25 से 28 मार्च तक हरियाणा के चकरी दादरी में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।