दुर्ग में डाक चौपाल का आयोजन 13 सितंबर को, नई योजनाओं की मिलेगी विस्तृत जानकारी

दुर्ग में डाक चौपाल का आयोजन 13 सितंबर को, नई योजनाओं की मिलेगी विस्तृत जानकारी


           

दुर्ग 12 सितंबर । प्रधान डाकघर दुर्ग में 13 सितंबर के दोपहर 12:00 डाक चौपाल का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा डाकघर के माध्यम से लागू की गई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। किन खातों में कितना ब्याज दर है, क्या क्या सुविधाए डाकघर में प्राप्त कर सकते है। डिजिटल बैंकिंग द्वारा डाकघर के खाते को कैसे संचालित करे। भारत की अत्यधिक पुरानी योजना डाक जीवन बीमा की जानकारी दी जाएगी। इसके अतरिक्त पुलिस विभाग द्वारा साइबर क्राइम से बचने के आसान से उपाय बताए जाएंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति बी.एल.जांगड़े प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग, विशेष अथिति हेम प्रकाश नायक उप पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच , श्रीमती कविता गोस्वामी, वरिष्ठ अधिवक्ता, जागृत ठाकुर, प्रोफेसर, नितिन गोस्वामी, सहायक अधीक्षक डाकघर, कृष्णा मांडवी, मैनेजर आई.पी.पी.बी. एवं टिकेश्वर सिन्हा, पोस्ट मास्टर दुर्ग रहेंगे।