CG Breaking : रक्षक बना भक्षक : लॉ इंटर्न छात्रा के साथ पुलिस कांस्टेबल ने कार में किया बलात्कार, अब गिरफ्तार

CG Breaking : रक्षक बना भक्षक : लॉ इंटर्न छात्रा के साथ पुलिस कांस्टेबल ने कार में किया बलात्कार, अब गिरफ्तार


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 6 सितम्बर। राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी के आरक्षक ने रक्षक ही भक्षक की कहावत को कल चरितार्थ किया। माना पुलिस ने इसे रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इसने लॉ इंटर्न छात्रा के साथ कार में रेप को अंजाम दिया। इससे पहले उसने युवती को नशीला प्रदार्थ का सेवन कराया और फिर दुष्कर्म किया हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। माना पुलिस पूछताछ कर रही है। लॉ इंटर्न और आरोपी की फ्रेंडशिप तीन चार महीने पहले ही हुई थी। पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी पुलिस आरक्षक को हिरासत में लेकर माना पुलिस पूछताछ कर रही है।

आरोपी आरक्षक का नाम चंद्रमणि शर्मा बताया गया है। दो दिन पहले चंद्रमणि ने अपने घर पर पहले रेप किया। युवती ने जब इसका विरोध किया तो उसे समझाने के बहाने अपनी कार में एयरपोर्ट की ओर ले गया। वहीं सुनसान जगह पर कार में भी हवस बुझाया। एएसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि सिपाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।