मैत्री विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिसाली में शिक्षक दिवस पर 25 वर्षों से सेवारत आठ शिक्षक हुए सम्मानित

मैत्री विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिसाली में शिक्षक दिवस पर 25 वर्षों से सेवारत आठ शिक्षक हुए सम्मानित


भिलाई नगर 5 सितंबर । मैत्री विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रिसाली ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस “शिक्षक दिवस” को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा एवं गणमान्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा और राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। सभी अतिथियों और शिक्षकों का सम्मान पुष्प गुच्छ से किया गया।

संस्था की अध्यक्षा श्रीमती राजम सुधाकरण ने स्वागत भाषण देकर कार्यक्रम का आगाज किया। उन्होंने अपने भाषण में डॉ राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी “सदा जीवन उच्च विचार” की प्रशंसा करते हुए कहा कि राधा कृष्णन जी को “भारत रत्न” प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय होने का गौरव प्राप्त था।

विद्यालय की प्रबंधक एवं प्राचार्या डॉ संजीता थंबी ने अपने भाषण में गुरु और शिक्षक में अंतर बताते हुए कहा कि भारत में अनेक महान गुरु हुए हैं जिन्होंने समाज की कुरीतियों को दूर कर समाज सुधारक की भूमिका निभाते हुए समाज का मार्गदर्शन किया वहीं वर्तमान में शिक्षक का कर्तव्य है कि वे विद्यार्थी में विवेकशीलता और नैतिक गुणों का भाव भरे और देश को श्रेष्ठ नागरिक प्रदान कर देश की समृद्धि और विकास में योगदान दें।

संस्था के प्रबंधक श्रीमान एस साजन ने अपने उ‌द्बोधन में कहा कि देश के भविष्य और विद्यार्थी के जीवन में शिक्षकों का बहुमूल्य योगदान है। उन्होंने डॉ अब्दुल कलाम और उनके शिक्षक के बीच के प्रसंग को सुनाते हुए शिक्षक को कर्त्तव्य परायण, प्रेरणास्रोत, और मार्गदर्शक कहा साथ ही शिक्षकों को समय के साथ अपडेट होने के लिए प्रेरित किया।

संस्था के प्रबंधक एस सजीव ने संबोधित करते हुए शिक्षको को “शिक्षक दिवस” की शुभकामनाएं दी। साथ ही विद्यालय में पच्चीस वर्षों से अधिक समय तक अपनी सेवाएं देकर आदर्श प्रस्तुत करने वाले आठ शिक्षकों डॉक्टर सजिता थम्बी, प्रबंधक एवं प्राचार्या, डॉक्टर बीना सजीव, उप प्राचार्या, श्रीमती निशि सजन, प्रधान अध्यापिका, श्रीमती अम्बली सुगाथा प्राचार्या MVN पाटन, श्रीमती अनीता पाठक, श्रीमती झुमा सेन गुप्ता, श्रीमती चेतना चौहान एवं श्री डी आर साहू को शाल, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और 25000 रुपए नगद राशि भेंट कर सम्मान किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यालय की शिक्षिकाओं ने मधुर गीत और शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। शिक्षकों ने फिल्मी गीतों की माला पर सुंदर नृत्य एवं समूह गान प्रस्तुत किया। शिक्षिका किरण टाटिया ने कविता पाठ किया। शिक्षक परिवार को बौद्धिक खेल भी खिलाया गया।

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती राजम सुधाकरण, प्रबंधक बंधु एस सजीव एवं एस साजन सर, विद्यालय की प्रबंधक एवं प्राचार्या डॉ सजीता थंबी, उपप्राचार्या डॉ बीना संजीव, प्रधानाध्यापिका श्रीमती निशि साजन, मैत्री विद्या निकेतन पाटन की प्राचार्या श्रीमती अमली मैम, भिलाई मैत्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुरेखा पाटिल और विद्यालय तथा महाविद्यालय परिवार उपस्थित थे।

कार्यक्रम का समापन शिक्षकों को उपहार स्वरूप भेंट देकर और प्रीतिभोज कराकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के विद्यार्थी आयुष मिश्रा, मीमांसा यादव, अनुष्का राय शर्मा, हिमांशी वर्मा कक्षा बारहवी और ऋषभ प्रधान कक्षा ग्यारहवीं “अ” ने किया।