सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 5 सितंबर। उत्तरप्रदेश के वाराणसी में लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया जिससे ट्रेन के एक कोच की खिड़की क्षतिग्रस्त बताई जा रही है। ट्रेन पर पथराव की इस घटना में अभी तक किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि 22345 /22346 पटना-गोमती नगर (लखनऊ) वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की 51वीं वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो पटना से लखनऊ के बीच चलती है। इस सेमी हाई-स्पीड ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 12 मार्च को अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया था। यह लखनऊ-पटना रूट पर सप्ताह में छः दिन चलती है और जो 8 घंटे और 25 मिनट में 545 किलोमीटर की दूरी तय करती है, जिसकी औसत गति 65 किलोमीटर प्रति घंटा है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन की अधिकतम गति (एमपीएस) 130 किलोमीटर प्रति घंटा है। आज जब वाराणसी से वंदे भारत एक्सप्रेस (22346) निकली तो अज्ञात शख्स ने पत्थरबाजी की। यह घटना वाराणसी के आसपास रात में हुई। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात करीब 8:15 बजे आरोपी ने पत्थर मारकर ट्रेन के C5 के खिड़की के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर रेलवे अधिनियम की धारा 153 (जानबूझकर या लापरवाही से रेलवे से यात्रा करने वाले लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालना) और 154 (जल्दबाजी या लापरवाही से रेलवे से यात्रा करने वाले लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत ट्रेनों पर पत्थर फेंकना एक आपराधिक घटना है, इसी धारा के तहत पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
Vande Bharat News: फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर फेंका गया पत्थर, एक कोच की खिड़की क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे यात्री