मुक्त विश्वविधालय में प्रवेश की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ी, अवसर का लाभ उठाएं छात्र वर्ग

मुक्त विश्वविधालय में प्रवेश की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ी, अवसर का लाभ उठाएं छात्र वर्ग




भिलाई नगर 1 सितंबर। पं. सुन्दर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविधालय छ.ग. बिलासपुर द्वारा दूरस्थ पद्दति से संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। विश्वविधालय द्वारा स्नातक स्तर पर बी.ए., बी.कॉम., बी.एस.सी.(गणित), बी.बी.ए. व बी.लिब. पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जा सकता है। स्नातकोत्तर स्तर पर अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, समाजशास्त्र, राजनितिशास्त्र, शिक्षा एवं छत्तीसगढ़ी विषयों में एम.ए. के अलावा एम.एस.सी (गणित) एवं एम.एस.सी (कम्प्यूटर साईस), एम. कॉम. एवं एम.एस.डब्ल्यू. पाठ्यक्रमों में प्रवेश जारी है। पी.जी.डी.सी., डिप्लोमा इन योगसाईस, डी.सी.ए., डिप्लोमा इन साईकलोजिकल गाइडेन्स एण्ड काउन्सलिंग, रामचरितमानस में विज्ञान में सामाजिक उत्थान में डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी प्रवेश जारी है। बी.कॉम. उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से तैयार छः माह का जी.एस.टी. (GST) में सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है। विश्वविधालय द्वारा संचालित इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश ऑनलाइन ही लिया जा सकेगा तथा पाठ्यक्रम शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा किया जा सकेगा।
क्षेत्रीय समन्वयक डॉ डी एन शर्मा ने बतलाया कि इस राजकीय मुक्त विश्वविधालय में बहुत कम शुल्क पर डिग्री या डिप्लोमा हेतु अपनी सुविदा के अनुसार अध्ययन किया जा सकता है । दूरस्थ पद्दति होने के कारण नौकरी या व्यवसायरत को इन पाठ्यक्रमों में अपनी सुविधा के अनुसार समय में पढाई करने का अवसर मिलता है । उन्होंने यह भी बतलाया कि किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर विशेषज्ञों द्वारा तैयार सरल पठन सामग्री विश्वविधालय शिक्षार्थी के निवास के पते पर पहुंचाई जाती है।