Big Breaking: ग्रेमी Award विजेता मशहूर रैपर की मौत, स्टेज पर कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर ही गिरा

Big Breaking: ग्रेमी Award विजेता मशहूर रैपर की मौत, स्टेज पर कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर ही गिरा



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 31 अगस्त। यूएस के फेमस रैपर फैटमैन स्कूप की मौत की खबर से हॉलीवुड में शोक की लहर पसर गई है। कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की हालांकि, अभी तक रैपर की मौत की वास्तविक वजह पता नहीं चल सकी है।
आपको बता दें कि अमेरिका के मशहूर रैपर फैटमैन स्कूप का 53 साल की उम्र में आज निधन हो गया। एक कार्यक्रम के दौरान फैटमैन स्कूप बेहोश होकर स्टेज पर गिर पड़े और उनकी जान चली गई। वे ग्रैमी पुरस्कार विजेता भी थे। उनके परिवार को उनकी मौत की जानकारी दे दी गई है लेकिन इस दौरान कोई कारण नहीं बताया गया है।