Durg Police : संदिग्ध आचरण एवं विभागीय गोपनीयता भंग करने पर आरक्षक निलंबित, पुलिस अधीक्षक दुर्ग की कार्यवाही

Durg Police : संदिग्ध आचरण एवं विभागीय गोपनीयता भंग करने पर आरक्षक निलंबित, पुलिस अधीक्षक दुर्ग की कार्यवाही


भिलाई नगर 28 अगस्त। छावनी थाने में पदस्थ आरक्षक विवेक पोद्दार को नारकोटिक प्रकरण में संदिग्ध आचरण एवं विभाग की गोपनीयता को भंग करने के कारण निलंबित कर पुलिस लाइन दुर्ग में अटैच दिया गया है।
आपको बता दें कि आरक्षक 829 विवेक पोद्दार थाना छावनी में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक-585/2020 धारा 20 (ख), 231 नारकोटिक एक्ट 25,27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में संदिग्ध आचरण प्रदर्शित कर, पुलिस विभाग की गोपनीयता भंग की गई। साथ ही कर्तव्य के प्रति संदिग्ध संनिष्ठा एवं कदाचरण प्रदर्शित किए जाने के कृत्य के लिए 23 अगस्त 2024 के अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग सम्बद्ध किया गया है।

निलंबित आरक्षक 829 विवेक पोद्दार को निलंबन अवधि मे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।