Bhilai Breaking : भिलाई-3 में सिरसा गेट से थाना घेरने जा रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने लहराई लाठी, जामुल टीआई को चोट गए अस्पताल, पुलिस ने खदेड़े प्रदर्शनकारी

Bhilai Breaking : भिलाई-3 में सिरसा गेट से थाना घेरने जा रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने लहराई लाठी, जामुल टीआई को चोट गए अस्पताल, पुलिस ने खदेड़े प्रदर्शनकारी



सीजी न्यूज आनलाईन, 27 अगस्त।‌ पुरानी भिलाई थाना में आज सुबह तय कार्यक्रम के अनुसार पाटन के कांग्रेसी भूपेश बघेल का काफिला रोकने के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान लगाए बेरीकेट्स को पार करने के दौरान कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।

आपको बता दें कि धरना स्थल से सभी खदेड़ा गया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई जिसमें जामुल थाना प्रभारी की नाक में चोट आई है। उन्हें अस्पताल भेजा गया है।

Oplus_131072


आपको बता दें कि आज भिलाई-3 में सिरसा गेट के पास भारी संख्या में कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे थे। यहां से सभी भिलाई-3 थाना घेरने जाने वाले थे। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।

भिलाई में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया और धरना स्थल से कांग्रेसियों को खदेड़ा गया।

इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई जिसमें जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय को नाक में चोट लगी है। काफी खून बह गया है, उन्हें अस्पताल भेजा गया है।