भिलाई नगर 26 अगस्त । हुड़कों सेक्टर श्रीराम चौक के पास स्थित गिफ़्ट आइटम दुकान / मकान में आग लगी। दुकान में रखा गिफ्ट आइटम फर्नीचर,फ्रिज सहित सहित सामान जलकर खाक हो गया है। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग के फायर टीम ने सूचना मिलते ही तत्काल मौका स्थल पर पहुंचकर आग को बुझाया। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग के प्रभारी एवं जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज दोपहर में सूचना प्राप्त हुई कि आज भिलाई, हुडको MIG /1 गिफ्ट आइटम दुकान में भीषण आग लग गई। जिस पर तत्काल फायर टीम को दमकल वाहन के साथ रवाना किया गया। फायर टीम ने मौका स्थल पर पहुंचकर घंटे मशक्कत के बाद दो गाड़ी पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में दुकानदार को लाखों रुपए की क्षति हुई है। दुकान में रखा गिफ्ट, आइटम फर्नीचर, डीप फ्रीजर सहित अनेक सामान जलकर खाक हो गया।
अग्निशमन कर्मी शरद, धर्मेंद्र, डीवहार, नागेश, जागेन्द्र , विजय ,मनोज कुन्जेश, रूपेन्द्र , ऋतुराज द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर आग जनी स्थान पर समय पर पहुँच कर आग को समय पर काबू पाया लिया गया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ ।