ब्रेकिंग न्यूज़ : आगामी तीन साल में देश से वामपंथ उग्रवाद का होगा सफाया – अमित शाह, सात राज्यों के प्रतिनिधि हुए शामिल

ब्रेकिंग न्यूज़ : आगामी तीन साल में देश से वामपंथ उग्रवाद का होगा सफाया – अमित शाह, सात राज्यों के प्रतिनिधि हुए शामिल


सीजी न्यूज ऑनलाइन 24 अगस्त । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर राज्यीय समन्वय समिति की बैठक राजधानी रायपुर में प्रारंभ हुई।


बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित हैं।


बैठक में छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में नक्सल घटनाओं में 53 फीसदी की कमी आई है। उन्होंने कहा कि कई राज्य वामपंथ उग्रवाद से मुक्त हो चुके हैं, और अगले तीन साल में देश से वामपंथ उग्रवाद का सफाया हो जाएगा। केन्द्रीय गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ में नक्सल गतिविधियाओ में कमी आई है और इस दिशा में सीएम विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बेहतर काम किया है।