सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट, भिलाई “राजभाषा अग्रदूत पुरस्कार से सम्मानित

सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट, भिलाई “राजभाषा अग्रदूत पुरस्कार से सम्मानित


भिलाई नगर 24 अगस्त। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग की 59वीं छमाही बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह 23 अगस्त को मानव संसाधन विकास केंद्र भिलाई इस्पात संयंत्र के भूतल सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि “ हरीश सिंह चौहान”, सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) एवं कार्यालयाध्यक्ष भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (मध्य), भोपाल (म.प्र.) उपस्थित थे | कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक प्रभारी, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं अध्यक्ष, नराकास, भिलाई-दुर्ग अनिर्बान दासगुप्ता ने की तथा मंच संचालन जितेन्द्र दास मानिकपुरी, उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशा. एवं राजभाषा) ने किया | कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवन कुमार, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) एवं सौमिक डे, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशा., जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग भी उपस्थित थे |

इस कार्यक्रम में सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट, भिलाई को राजभाषा नीतियों के अनुपालन में नराकास स्तर पर उल्लेखनीय योगदान के लिए एवं संयंत्र में हिंदी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए “राजभाषा अग्रदूत पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र” से सम्मानित किया गया | सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट, भिलाई की ओर से महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) एवं सहा. महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं राजभाषा) ने मुख्य अतिथि हरीश सिंह चौहान, अनिर्बान दासगुप्ता एवं पवन कुमार से पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र ग्रहण किया | साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के तौर पर राजभाषा के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए मुख्य अतिथि ने एसआरयू, भिलाई प्रबंधन की प्रशंसा की।