भिलाई नगर 23 अगस्त। नेवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेवई भाठा उमरपोटी रोड स्थित हिताची एटीएम से अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी का प्रयास किया गया। चोर के असफल होने पर एटीएम की स्क्रीन एवं कार्ड रीडर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। रिपोर्ट पर से नेवई पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
नेवई पुलिस ने बताया कि प्रार्थी विपिन कुमार बया पिता स्वर्गीय लखनलाल बया 38 वर्ष राजेन्द्र विहार उमरपोटी में रहता है। नेवई भाठा उमरपोटी रोड स्थित हिताची एटीएम का संचालक है। 22 अगस्त को सुबह 06:00 बजे पता चला कि नेवई भाठा उमरपोटी रोड स्थित हिताची एटीएम क्रमांक MCRM4451 में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम से पैसा चोरी करने का प्रयास किया गया है जिसके कारण एटीएम का स्क्रीन एवं कार्ड रीडर क्षतिग्रस्त हो गया है। एटीएम का पैसा चोरी हुआ नहीं है । अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 21 एवं 22 अगस्त के मध्य दरम्यिनी रात्रि में चोरी का प्रयास किया गया है। विपिन की रिपोर्ट पर से नेवई पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 324(5)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
नेवई भाठा उमरपोटी रोड स्थित हिताची एटीएम से चोरी का प्रयास, असफल होने पर एटीएम स्क्रीन एवं कार्ड रीडर को किया क्षतिग्रस्त