Bhilai Accidental News : नेवई थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत, राखी बंधवा गांव से रिसाली लौटने के दौरान Accident

Bhilai Accidental News : नेवई थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत, राखी बंधवा गांव से रिसाली लौटने के दौरान Accident



सीजी न्यूज आनलाईन, 21 अगस्त। दुर्ग जिले के भिलाई में नेवई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई है। यह घटना आज सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा कि एक बाइक में तीन युवक सवार थे। बाईक डिवाइडर से टकराने के बाद गिरी और एक युवक विपरीत दिशा से आ रही कार के नीचे आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद कार चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया। सूचना पर नेवई पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात कार चालक की तलाश में जुट गई है।
नेवई थाना प्रभारी ने बताया कि इस सड़क हादसे में प्रशांत कुमार माहला (21 वर्ष) निवासी वार्ड 63 आजाद चौक की मौत हो गई है। वह रक्षाबंधन पर अपनी बहन के घर अपने दो दोस्तों के साथ गांव गया हुआ था, जहां से आज अलसुबह वापसी के दौरान नगर निगम रिसाली के सामने डिवाइडर की अंतिम छोर से टकराकर हादसे का शिकार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।