सीजी न्यूज ऑनलाइन 21 अगस्त । सरगुजा जिले के अंबिकापुर के उद्योगपति के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या पश्चात शव को उसी के चार पहिया वाहन समेत पास के जंगल में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने आज सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर मृतक का शव उसके निजी वाहन से बरामद किया।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित होंडा शो-रूम के पीछे सुभाषनगर निवासी अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज के संचालक महेश केडिया के 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश शहर से लगे चठिरमा जंगल में कार के भीतर मिली। इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध एक युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने युवक को गोली मारने की बात स्वीकार की है। उसकी निशानदेही पर ही पुलिस को युवक का शव जंगल से बरामद करने में सफलता मिली है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। परंतु आरोपी युवक द्वारा अलग तरह का बयान देने से पुलिस उलझन में है। वास्तव में मामला क्या है और युवक की किन परिस्थितियों में हत्या की गई है ।
मृतक अक्षत अग्रवाल उम्र करीब 25 वर्ष मंगलवार की शाम घर पर अपनी कार से घूमने जाने की बात कहकर निकला था।
वह रात 9 बजे तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसे खोजने निकले, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। इसके पश्चात परिजनों द्वारा गांधीनगर थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने भी उसकी खोजबीन शुरु कर दी थी।
पुलिस ने संदेह के आधार पर भानू बंगाली नामक एक युवक को बुधवार की सुबह उसके घर पकड़कर पूछताछ की गई । तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक के पास से 500-500 के करीब 100 नोट व ज्वेलरी भी बरामद की गई है।