सीजी न्यूज ऑनलाइन 19 अगस्त । शहर के व्यवसायी राहुल जैन ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आनलाइन स्टाक मार्केट ट्रेडिंग कंपनी द्वारा तीन करोड़ 40 लाख 95 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत की है। व्यवसायी की इस शिकायत के बाद बसंतपुर पुलिस ने ट्रेडिंग कंपनी के अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि व्यवसायी राहुल जैन को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्री-पोन फाइनेंस डाट काम का लिंक भेजा गया था, जिसमें स्टाक मार्केट टेडिंग कंपनी ने फर्जी तरीके से मुनाफा दिखाकर प्रार्थी को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर 26 जुलाई 2024 से नौ अगस्त 2024 के बीच में अलग-अलग लिंक व खातों के माध्यम से तीन करोड़ 40 लाख 95 हजार रुपये की ठगी की है। प्रार्थी का पैसा शेयर मार्केट में ना लगाकर आरोपितों ने फर्जी तरीके से मुनाफा दिखाकर धोखाधड़ी की। बताया गया कि प्रार्थी व्यवसायी ने अपने स्वजनों से रूपये लेकर शेयर मार्केट के लिए दिया था। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन ने बताया कि अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है। जल्द ही मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।