भिलाई में MAHADEV सट्टा ऐप में एक और गिरफ्तारी 🛑दोस्त के खाते में कराया लाखों का ट्रांजैक्शन 🛑 अब राखी की जगह बंधी हथकड़ी 🛑 बिजनेस के बहाने लिया Account और कर दिया ऐसा कांड

भिलाई में MAHADEV सट्टा ऐप में एक और गिरफ्तारी 🛑दोस्त के खाते में कराया लाखों का ट्रांजैक्शन 🛑 अब राखी की जगह बंधी हथकड़ी 🛑 बिजनेस के बहाने लिया Account और कर दिया ऐसा कांड



सीजी न्यूज आनलाईन, 18 अगस्त। एक युवक ने दुर्ग जिले में महादेव सट्टा ऐप से जुड़े लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन अपने दोस्त के बैंक Account में करा दिया है। अपने खाते में लाखों का लेन-देन देख आशीष कुमार ढोमने का माथा ठनका और वह सीधे थाना पहुंच धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला भिलाई के भट्टी थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि आर्य नगर के आशीष कुमार ढोमने ने अपने दोस्त रोशन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रोशन ने दोस्ती का फायदा उठाकर उसकी दुकान का करंट अकाउंट ले लिया फिर उसने खाता को महादेव ऑनलाइन सट्टा वालों को ट्रांजैक्शन करने के लिए दे दिया था।
भट्टी थाना टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि आशीष सेक्टर 6 एफ मार्केट में “फेमस आर्ट विजन” से आर्ट वर्क की दुकान चलाता है जबकि सेक्टर 2 निवासी रोशन कुमार एक न्यूज एजेंसी चलाता है। वह उसके यहां पिछले 5 साल से पेपर का बिल लेने आता रहा जिससे उसकी अच्छी जान पहचान हो गई थी। जनवरी 2024 में रोशन उसकी दुकान में आया और मोबाइल एसेसरीज का बिजनेस शुरू करने का प्लान बताने लगा। उसने कहा कि वह बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है। पैसों का भी इंतजाम हो गया है, लेकिन उसके पास करंट अकाउंट नहीं है। आप अपना करंट अकाउंट कुछ समय के लिए दे दीजिए, जिससे वह उसके जरिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सके। आशीष अब रोशन की बातों में आ गया। उसने बताया कि उसका एक सेविंग अकाउंट दुकान के नाम से आईडीएफसी बैंक शाखा सुपेला में संचालित है। रोशन ने कहा कि वह सेविंग अकाउंट से काम चला लेगा। इस पर आशीष ने उसे अपना अकाउंट दे दिया। 8 जनवरी 2024 से रोशन उस अकाउंट में ट्रांजैक्शन करने लगा।
एक दिन फिर वो उसके पास आया और बोला की अधिक ट्रांजैक्शन के लिए चेक बुक, पेनकार्ड और आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी। आशीष ने रोशन को घर जाकर चेक बुक, पैन और आधार कार्ड की कापी भी दे दिया था।‌ उसके बाद 16 अगस्त 2024 को उसे उसके दोस्तों से पता चला कि रोशन उस बैंक खाता का उपयोग मोबाइल एसेसरीज की खरीदी बिक्री में न कर ऑनलाइन सट्टा के लिए कर रहा है। इसके बाद उसने बैंक जाकर पता किया तो संदेह सही मिला। इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। भट्ठी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार मामले की जांच कर रही है।