*बर्नपुर में आयोजित अंतर इस्पात फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने टीम चयनित, 16 सदस्यीय टीम होगी कल रवाना*

*बर्नपुर में आयोजित अंतर इस्पात फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने टीम चयनित, 16 सदस्यीय टीम होगी कल रवाना*


बर्नपुर में आयोजित अंतर इस्पात फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने टीम चयनित, 16 सदस्यीय टीम होगी कल रवाना

भिलाई नगर 27 फरवरी इस्को इस्पात संयंत्र बर्नपुर (पश्चिम बंगाल) द्वारा 2  से 7 मार्च 2022 तक बर्नपुर में अंतर इस्पात संयंत्र फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम भी भाग लेने के लिये 28 फरवरी को बर्नपुर रवाना होगी। शनिवार को भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम की घोषणा की गई । जिसमें 9 संयत्र कर्मी एवं 7 वार्ड्स का चयन किया गया।

17 एवं 18 फरवरी को चयन प्रतियोगिता रखा गया था ।जिसमें लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमे से 16 का चयन किया गया।

टीम इस प्रकार से है प्रोतिम घोष, ज़ियाउद्दीन अंसारी, लालजीत, ललित, मटू, धनंजय हांसदा, दुर्गा चरण, अजय, अनूप (सभी बीएसपी) रविन्द्र, शशि, शाश्वत दीक्षित, जतिन, सुमित गोस्वामी, सिद्दार्थ दुबे और युवान (सभी वार्ड्स) टीम के कोच अब्दुल गफ्फार, मैनेजर अजय मिश्रा एवं निर्णायक के रूप में एस डी बर्मन होंगे।

चयनित टीम को साहिराम जाखड़ (उप महाप्रबंधक खेल सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) एवं अभिजीत भौमिक (उप प्रबंधक खेल सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) द्वारा किट वितरित किया गया। साथ ही ओपी सागर (एक्जीक्यूटिव सेल) एवं मोहन लाल सचिव बीएसपी फुटबॉल क्लब ने टीम को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर बीएसपी फुटबॉल क्लब के भूतपूर्व खिलाड़ी रतन चौरसिया, रोबी डेविड, जे. प्रतापन, एमएफ बेग एवं हरिशचंद्र भी उपस्थित थे । उन्होंने भी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।