सीजी न्यूज ऑनलाइन 17 अगस्त । छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी दी गई है। अगले दो दिनों तक 7 जिलों के लिए ऑरेंज तो 14 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भारी बारिश का केंद्र उत्तर छत्तीसगढ़ रहेगा। बलरामपुर, कोरबा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर जिले में भारी बारिश हो सकती है।
वहीं कल रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर, कोरबा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली और बलौदाबाजार में भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के ऊपर स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। अगले दो दिनों में इसके उत्तर-उत्तर- पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर बांग्लादेश और उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर पहुंचने की संभावना है। उसके बाद यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा।
मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर फलोदी, वनस्थली, शिवपुरी, सीधी, रांची और निम्न दाब के केंद्र के तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में आज 17 अगस्त को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की भी संभावना है । भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।
1 जून से 15 अगस्त तक प्रदेश में 814 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो औसत से 7% ज्यादा है। 7 जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है। वहीं 4 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से कम और बाकी जिलों में सामान्य वर्षा हुई है।