भिलाई ब्रेकिंग : नेहरू नगर में होटल व्यवसायी के घर एसीबी ईओडब्ल्यू का छापा, चार गाड़ियों में पहुंचे अधिकारी

भिलाई ब्रेकिंग : नेहरू नगर में होटल व्यवसायी के घर एसीबी ईओडब्ल्यू का छापा, चार गाड़ियों में पहुंचे अधिकारी


भिलाई नगर 16 अगस्त । नेहरू नगर ईस्ट निवासी होटल व्यवसाय अनिल कुमार पाठक के होटल एवं निवास में आज सुबह एसीबी एवं ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा छापा मारा गया। एसीबी टीम में शामिल अधिकारी होटल व्यवसाय को अपने साथ ले जाने की खबर भी है।


नेहरू नगर ईस्ट निवासी होटल व्यवसाय अनिल कुमार पाठक के घर एवं होटल न्यू हैप्पी ऑवर नेहरू नगर में एसीबी ईओडब्ल्यू की टीम चार वाहनों में पहुंची। टीम द्वारा पहुंचते ही घर एवं होटल दोनों में ही दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इस दौरान होटल व्यवसायी द्वारा मीडिया कर्मी पर हमले का भी प्रयास किया गया।