*साधु के वेश में आया चोर, रंगे हाथों आरी से ताला काटते गिरफ़्तार, रात्रि गश्त में पुलिस की सजगता से रुकी घटना*


साधु के वेश में आया चोर, रंगे हाथों आरी से ताला काटते गिरफ़्तार, रात्रि गश्त में पुलिस की सजगता से रुकी घटना

रायपुर, 2  मार्च। पंडरी बस स्टैंड पर रंगे हाथों चोरी करते हुए साधु का वेश धारण किए आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

देवेंद्र नगर थाना प्रभारी ममता शर्मा ने बताया कि पंडरी बस स्टेंड स्थित एलआईसी बिल्डिंग के नज़दीक दाऊलाल पान शॉप का ताला आरी से काटते हुए रंगे हाथों पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ़्तार किया है। घटना देर रात तकरीबन 2 बजे की है। आरोपी प्रेमलाल साकेत पिता बोडई साकेत (45 वर्ष) रायपुर रेलवे स्टेशन में रहता है, वह मूलतः मध्य प्रदेश का निवासी है। आरोपी ने अपना हुलिया साधु का बना रखा था ताकि कोई उस पर शक न कर पाए। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस की सजगता के चलते चोरी की घटना को रोका गया। फिलहाल आरोपी को गिरफ़्तार कर उसके खिलाफ धारा 457, 511 के तहत अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।