दुर्ग हत्या ब्रेकिंग : पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में चाकू बाजी, बोरसी के युवक की हत्या, तीन संदिग्ध हिरासत में, घटनास्थल से डंडे बरामद

दुर्ग हत्या ब्रेकिंग : पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में चाकू बाजी, बोरसी के युवक की हत्या, तीन संदिग्ध हिरासत में, घटनास्थल से डंडे बरामद


दुर्ग 13 अगस्त। पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 12-13 अगस्त के दरमियानी रात दुर्ग शहर में बड़ी वारदात हुई है। बोरसी के युवक को घेरकर चाकू एवं डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया आज सुबह बिजली सूचना पर से पद्मनापुर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना से संबंधित तीन से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अंबा प्रसाद भारद्वाज ने सीजी न्यूज ऑनलाइन को बताया कि मृतक के चाचा वेद बंदे ने बताया कि बोरसी रेलवे फाटक के पास उनके भतीजे शुभम बंदे 20 वर्ष का शव पड़ा हुआ है। इस पर पद्मनाभपुर पुलिस ने तत्काल मौका स्थल पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर में चाकू से वार किए गए थे एवं घटनास्थल के आसपास पड़े हुए डंडों को बरामद किया गया। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा था। इस पर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई शुरू की गई पद्मनापुर पुलिस के द्वारा पटना से संबंधित तीन-चार युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के शरीर पर चाकू घोंपने और डंडे से वार के कई निशान पाए गए हैं। 20 वर्षीय मृतक युवक का शुभम बांदे बोरसी भाटा वार्ड 50 का रहने वाला था। घर के पास ही आरोपियों ने घेर के शुभम की हत्या की है।पद्मनाभपुर पुलिस के द्वारा शव को पीएम के लिए भेज कर मामले में पड़ताल की जा रही है।