महादेव ऑनलाइन सट्टा : भिलाई से गिरफ्तार तीनों आरोपी ईओडब्ल्यू की रिमांड पर

महादेव ऑनलाइन सट्टा : भिलाई से गिरफ्तार तीनों आरोपी ईओडब्ल्यू की रिमांड पर


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 08 अगस्त। महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में भिलाई से गिरफ्तार तीन लोगों से ईओडब्ल्यू 6 दिनों तक पूछताछ कर सकेगी। इनमें जिम संचालक विश्वजीत राय, अतुल कुमार परिहार और भारत कुमार शामिल हैं। इन्हें ईओडब्लू ने गुरूवार को विशेष कोर्ट में पेश किया था और सभी की रिमांड
मांगी थी। कोर्ट ने सभी को 13 अगस्त तक ईओडब्लू को सौंप दिया है।
गौरतलब हो कि एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा 6 अगस्त को तीनों ही आरोपियों को भिलाई आकर पकड़ा गया था। इस दौरान एसीबी द्वारा स्थानीय पुलिस दुर्ग से भी सहयोग लिया गया था।