सीजी न्यूज ऑनलाइन 08 अगस्त ।बालोद पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 103 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा और एक ट्रेक्टर-ट्राली जप्त किया है। यह कार्यवाही थाना पुरूर पुलिस ने की है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लाल रंग की बिना नंबर की महिंद्रा ट्रैक्टर में अवैध मादक पदार्थ गांजा छुपाया हुआ है। पुलिस ने ट्रैक्टर का पीछा किया और उसको को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है।
जप्त किए गए मादक पदार्थ गांजा की कीमत 10,30,000 रुपये है और ट्रेक्टर-ट्राली की कीमत 5,00,000 रुपये है। कुल 15,30,000 रुपये की संपत्ति जप्त की गई है। इस कार्यवाही में पुलिस थाना पुरूर प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है।