भिलाई नगर 06 अगस्त । सुपेला पुलिस ने बताया कि प्रार्थी हरप्रीत कौर उम्र 35 साल नेहरू नगर पानी टंकी के पास भिलाई मे अपने पति संतोष सिह उर्फ सोनू के साथ रहती है। दोनों का 16 साल पूर्व प्रेम विवाह हुआ था। 03 बच्चे है जिसमे दो लडकी एवं एक लडका है । महिला ने बताया कि पति शराब पीने का आदि है और चरित्र पर शक करता है। इसी कारण 4 अगस्त के रात्रि करीब 10-30 बजे शक संदेह करते हुये अश्लील गालियां देते हुए हाथ मुक्का व डंडा से नेहरू नगर पानी टंकी के पास रोड मे मारपीट किया है मारपीट करने से महिला के दाहिने पैर , पेट मे चोट आई है घटना के संबध मे पीड़िता के द्वारा मा जानकी देवी के थाना आई तब मै उसे घटना की पूरी बात बताई तथा परिवार से सलाह मशवरा बाद सुपेला थाना में कल रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर से सुपेला पुलिस द्वारा आरोपी संतोष सिह उर्फ सोनू सरदार के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया है।