देर रात घर लौट रहे आकाश गंगा शराब दुकान के मैनेजर का रोका रास्ता, चाकू से किया प्राण घातक हमला, तीनों आरोपियों को खोज रही सुपेला पुलिस

देर रात घर लौट रहे आकाश गंगा शराब दुकान के मैनेजर का रोका रास्ता, चाकू से किया प्राण घातक हमला, तीनों आरोपियों को खोज रही सुपेला पुलिस


भिलाई नगर 06 अगस्त । सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आकाशगंगा सुपेला स्थित शराब दुकान के मैनेजर का रास्ता रोककर देर रात्रि चाकू से प्राण घातक हमला किया गया। हमले के बाद तीनों ही अज्ञात आरोपी फरार हो गए।
सुपेला पुलिस ने बताया कि प्रार्थी उमेश कुमार वर्मा पिता नरेश वर्मा उम्र 31 साल पता कृष्णा नगर माण्डे दुकान के पास आकाशगंगा सुपेला भिलाई मे प्रीमियम शराब दुकान मे मैनेजर के पद कार्यरत है। 4 अगस्त को रात 10/00 बजे दुकान बंद कर अंदर मे कैश मिलान करने के कारण देर रात हो गया था। लगभग 01/00 बजे उमेश कुमार बाइक क्रमांक CG 07 CH 6424 से आकाशगंगा सुपेला से अपने घर कृष्णा नगर सुपेला जाने के लिये निकला। जैसे ही गणेश मार्केट सुपेला मोनू वस्त्रालय के सामने पहुंचा। उसी समय तीन अज्ञात युवक ने अचानक उमेश के गाडी के सामने आ गये। जिसके कारण उमेश को मजबूरन बाइक रोकना पड़ा। एक युवक ने गाडी की चाभी निकाल लिया। मना किया तो उसमे से दूसरे ने अश्लील गालियां देकर हाथ मे रखे चाकू से पेट मे वार किया तभी अपने बीच बचाव मे घूमा तो चाकू दांये जांघ मे पीछे तरफ लगा वह युवक लगातार जान से मारने की नियत से चाकू मारा। परंतु उमेश ने अपना बचाव किया । उमेश द्वारा शोर मचाए जाने पर तीनो अपनी मो0सा से भाग गए। घटना के संबंध मे अपने साथ काम करने वाले संतोष बहरा को फोन कर बताया जो घायल उमेश को लेकर शंकरा अस्पताल जुनवानी ईलाज के लिए ले गया। दूसरे दिन तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर सुपेला पुलिस द्वारा धारा 109 बीएनएस अपराध पंजीबद् कर विवेचना मे लिया गया।