बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम बीएएमएस के कारण अंतिम भुगतान एवं नाइट शिफ्ट में विसंगति

बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम बीएएमएस के कारण अंतिम भुगतान एवं नाइट शिफ्ट में विसंगति



भिलाई नगर 04 अगस्त । भिलाई श्रमिक सभा एचएमएस के अध्यक्ष हरीराम यादव एवं महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम (बीएएमएस) को आनन-फानन में लागू किए जाने के कारण वित्तीय अनियमितता उजागर हो गई है। सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के लिए पूर्व की व्यवस्था में पूरा डाटा टाइम ऑफिस द्वारा तैयार कर महीने की 20 तारीख तक सिस्टम में अपलोड कर दिया जाता था इस माह में बीएएमएस द्वारा अंतिम भुगतान किया गया है जिसका डाटा 30 तारीख को अपलोड किया गया तथा एक दिन बाद 31 जुलाई को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को अंतिम भुगतान दिया गया, वेतन पर्ची तथा अंतिम भुगतान की शीट में भी अंतर पाया गया है, कई कर्मचारियों के ईएल, एचपीएल एनकैशमेंट में भी विसंगति पाई गई है जुलाई माह में सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों से अपील है कि अपना अंतिम भुगतान की जांच स्वयं करें, विसंगति पाए जाने जुलाई माह में सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों से अपील है कि अपना अंतिम भुगतान की जांच करें विसंगति पाए जाने पर संबंधित विभाग से अथवा यूनियन से संपर्क करें यूनियन उन्हें उचित भुगतान दिलाने का प्रयास करेगी।
वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों के रात्रि पाली भत्ता में भी विसंगति देखी गई है कई कर्मचारियों को नाइट शिफ्ट एलाउंस ही नहीं दिया गया है जबकि एनजेसीएस की की बैठक में हुए निर्णय के अनुसार 1 जून से 180 रुपए प्रतिदिन नाइट शिफ्ट एलाउंस दिया जाना है।
टाइम ऑफिस को बंद करना उचित नहीं– प्राप्त जानकारी के अनुसार जो कार्य टाइम ऑफिस द्वारा किया जाता था उसे कार्मिक विभाग को दिया गया है कार्मिक विभाग के ऊपर यह कार्य थोपना उचित नहीं है क्योंकि उन्हें उस कार्य का अनुभव नहीं है जबकि टाइम ऑफिस के कर्मचारी वर्षों से यह कार्य कर रहे हैं और उन्हें इस कार्य का पूरा अनुभव है।

सामान्यत यह देखा गया है कि जब से वेतन पर्ची मिलना बंद हुई है एवं ऑनलाइन वेतन पर्ची कंप्यूटर के इंटरनेट पर देखने का सिलसिला शुरू हुआ है कर्मचारी वेतन पर्ची में कार्य दिवस, कुल वेतन तथा प्राप्त होने वाले वेतन को ही वेतन पर्ची में देखते हैं अन्य प्रविष्टियों पर ध्यान नहीं देते। लेकिन अब ऐसा करना ठीक नहीं है अब वेतन पर्ची की सभी प्रविष्टियों पर स्वयं ध्यान दें तथा वेतन भत्तों की गणना स्वयं करें।