लगातार हो रही बारिश के कारण निचली बस्तियों में जल भराव, सड़कों के ऊपर से बह रहा पानी, चंद्र मौर्य अंदर ब्रिज बना स्विमिंग पूल

लगातार हो रही बारिश के कारण निचली बस्तियों में जल भराव, सड़कों के ऊपर से बह रहा पानी, चंद्र मौर्य अंदर ब्रिज बना स्विमिंग पूल


भिलाई नगर 03 अगस्त । लगातार आज सुबह से हो रही बारिश के कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया है। जवाहर नगर के घरों में पानी भर गया है। लक्ष्मी नगर में भी जल भराव की स्थिति है। वहीं चंद्र मौर्य अंडर ब्रिज भारी बारिश के बाद स्विमिंग पूल बन चुका है।


आज सुबह से ही लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया है। वहीं कई स्थान पर निकासी व्यवस्था सही नहीं होने के कारण पानी सड़कों के ऊपर से बह रहा है। जवाहर नगर में बने गरीब आवास जो कि नाले के किनारे निर्मित है।

अत्यधिक पानी होने के कारण नाला ओवरफ्लो होकर बह रहा है। यही पानी किनारे बसे गरीब आवासों के अंदर घुस गया है। जबकि कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड और जवाहर नगर की एप्रोच रोड से 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है। जिसके कारण आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है। खास तौर पर मार बेसिलस स्कूल के बच्चों को जल भराव के कारण आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


लक्ष्मी नगर मार्केट के ठीक सामने पानी निकासी का अभाव होने के कारण सड़क पर पानी भर गया है। इस मार्ग से गुजरने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि यह मार्ग सुपेला चौक से गदा चौक होते हुए कोहका, शांति नगर व वैशाली नगर कॉलोनी वासियों के द्वारा इसी मार्ग का प्रयोग किया जाता है।
हर बार की तरह इस बार भी चंद्र मौर्य अंडर ब्रिज ने स्विमिंग पूल का रूप धारण कर लिया है। अंडर ब्रिज पानी से भर जाने के कारण आवागमन बंद हो चुका है।