पीवी सिंधु पेर‍िस ओलंप‍िक के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, इस्टोन‍िया की ख‍िलाड़ी को 34 मिनट में रौंदा, बन सकती है पदको की हैट्रिक

पीवी सिंधु पेर‍िस ओलंप‍िक के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, इस्टोन‍िया की ख‍िलाड़ी को 34 मिनट में रौंदा, बन सकती है पदको की हैट्रिक


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क, 31 जुलाई । भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु पेर‍िस ओलंप‍िक में आज (31 जुलाई) कुउबा क्रिस्टिन के ख‍िलाफ खेलने उतरीं. सिंधु ने इस मुकाबले में अपने से कमजोर इस्टोन‍िया की क्रिस्ट‍िन को पीवी सिंधु ने हरा द‍िया.

इस तरह भारत की स्टार शटलर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. 29 साल सिंधु ने क्रिस्टिन कुबा को 21-5, 21-10 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने 34 म‍िनट में यह मैच जीत लिया.

इससे पहले भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की दमदार शुरुआत की थी. सिंधु ने 28 जुलाई को वूमेन्स सिंगल्स के ग्रुप-M में अपने पहला मुकाबले में मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को आसानी से शिकस्त दी. सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-111 खिलाड़ी के खिलाफ यह मैच 21-9, 21-6 से जीता था. तब यह मुकाबला महज 29 मिनट चला था.

पीवी सिंधु बना सकती हैं हैट्रिक

सिंधु ने रियो ओलंपिक में रजत और टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. अगर वह पेरिस ओलंपिक में पोडियम पर पहुंचने में सफल रहती हैं तो फिर वह पदकों की हैट्रिक पूरी करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन जाएंगी.